वृक्षासन ( Vrikshasan)
वृक्षासन
वृक्षआसन में शरीर का आकर वृक्ष जैसा बनता है| इसलिए इस आसन को वृक्षआसन कहते है |
वृक्षासन कैसे करे ?
वृक्षासन की विधि :-
सर्वप्रथम ताड़ासन में खड़े होजाये और दाहिना (right Leg ) पैर घुटने में से मोड़कर ऊपर उठाये और बाए (Left Leg ) पैर के जांघ पर दबाकर रखें एड़ी उप्पर मलद्वार के पास लगाए और बाए पैर पर संतुलन बनाए इस स्थिमें श्वास भरकर दोनों हात ऊपर की करे और हथेली जोडले 8 से 10 सेकंड रुके और श्वास छोड़ते हुए हातोंको निचे करले और पैर धरती पर रखें |
अब ठीक इसी प्रकार बाए पैर (Left Leg ) को घुटने में से मोड़कर ऊपर उठाये और दाए पैर (Right Leg ) के जांघ पर दबाकर रखें एड़ी उप्पर मलद्वार के पास लगाए और दाहिने पैर पर संतुलन बनाए और इस स्थिमें श्वास भरकर दोनों हात ऊपर लेजाये और हथेली जोडले 8 से 10 सेकंड रुके और श्वास छोड़ते हुए हातोंको निचे करले और पैर धरती पर रखें | वृक्षासन करते समय आगे की और देखे |
अब ठीक इसी प्रकार बाए पैर (Left Leg ) को घुटने में से मोड़कर ऊपर उठाये और दाए पैर (Right Leg ) के जांघ पर दबाकर रखें एड़ी उप्पर मलद्वार के पास लगाए और दाहिने पैर पर संतुलन बनाए और इस स्थिमें श्वास भरकर दोनों हात ऊपर लेजाये और हथेली जोडले 8 से 10 सेकंड रुके और श्वास छोड़ते हुए हातोंको निचे करले और पैर धरती पर रखें | वृक्षासन करते समय आगे की और देखे |
वृक्षासन के लाभ/ फायदे :-
वृक्षासन एकाग्रता को बढ़ता है और मन के विचारोपर नियन्रण करने में लाभदायक |
टखनों का और घूटनोका दर्द कम करता है और पैर और जांघ की माँस पेशियोंको मजबूत बनता है |
सहनशक्ति को बढ़ाता है | कंधो का दर्द दूरकर कंधोंकी मॉसपेशी को ताकत देता है |
बच्चो के सर्वांगीन विकास के लिए वृक्षासन बहोत ही लाभदायक है |
वृक्षासन सावधानियाँ :-
घुटनेके दर्द वालो को ये आसान नहीं करना चाहिए |
सरदर्द में वृक्षासन नहीं करना चाहिए |
Comments
Post a Comment
20