नाडीशोधन प्राणायाम (Nadishodhan Pranayam)
नाड़ीशोधन प्राणायाम
मानव शरीरमे नाड़ी की संख्या हठयोग प्रदीपिका नाड़ियों का संख्या ७२000 है। इन में से ३ नाडिया मुख्य है इड़ा , पिगला , और सुषुम्ना ये मुख्य नाड़ियों द्वारा संपूर्ण शरीर में प्राण का संचार होता है।
हमारे ऋषि कहते है और इतनी सारी नाड़िओ शोधन केवल नाड़ीशोधन प्राणायाम से ही संभव है इसलिए ऋषियोने हमें नाड़ी शोधनरूपी प्राणायाम की साह्यता से शरीर की सम्पूर्ण नाडियोका शोधन यानि शुद्ध हो जाती है ।रक्तमे ऑक्सिजन की मात्रा को बढ़ाता है।
नाड़ीशोधन प्राणायाम कैसे करे
नाड़ीशोधन प्राणायाम की विधि :
↓
1 ) सर्वप्रथम खुली हवामे आसन बिछाकर पदमासन या जैसे आप सीधे ज्यादा समय तक बैठ पाए ऐसे आसन मैं बैठे अब नाशिका छिद्र को चेक करे कोनसे नाशिका छिद्र से श्वास चलरहा है दाए या बाए जिस नाशिका छिद्र से श्वास चलरहा है उससे 4 गिनने तक धीरे धीरे श्वास भीतर भरे और जो नाशिका बंद है। उसे अगुठे से बंद करले और 8 गिनने तक रोके और उसी नाशिका छिद्र से 4 गिनने तक श्वास धीरे धीरे बाहर छोड़कर भी 4 गिनने तक रोके और पुनः उसी नाशिका से श्वास धीरे धीरे भीतर भरे इस प्रकार 8 या 10 बार इस क्रिया को दोहराये। ध्यान दे श्वास रोकने की जो प्रक्रिया है रेश्यो है 1 -2 -1 -1 है मानलो आप 4 गिनने तक श्वास भरते है तो उससे दुगुना रोके 8 गिनने तक और छोड़ते समय 4 गिनने तक श्वास छोड़े
2 ) अब ठीक इसी प्रकार दूसरे नाशिका छिद्र से नाड़ीशोधन करे अब दूसरे नाशिका छिद्र से श्वास को 4 गिनने तक धीरे धीरे श्वास भीतर भरे और जिस नाशिका अभी आपने नाड़ीशोधन प्राणायाम किया है उसे अगुठे से बंद करले और श्वास 8 गिनने तक रोके और उसी नाशिका छिद्र से 4 गिनने तक श्वास धीरे धीरे बाहर छोड़कर भी 4 गिनने तक रोके और पुनः उसी नाशिका से श्वास धीरे धीरे भीतर भरे इस प्रकार 8 या 10 बार इस क्रिया को दोहराये। ध्यान दे श्वास रोकने की जो प्रक्रिया है रेश्यो है 1 -2 -1 -1 है मानलो आप 4 गिनने तक श्वास भरते है तो उससे दुगुना रोके 8 गिनने तक और छोड़ते समय 4 गिनने तक श्वास छोड़े
3) अब दोनों नाशिका छिद्र से 4 गिनने तक श्वास भरे और 8 गिनने तक रोके पुनः 4 गिनने तक श्वास मुख को खोल के श्वास बाहर छोड़े और बाहर छोड़कर 4 गिनने तक रोके और दोनो नाशिका छिद्र से श्वास भरे इस प्रकार से नाड़ीशोधन का 3 रा प्रकार आप को 5 या 6 बार करे
नाड़ीशोधन प्राणायाम के फायदे :-
शरीर में ऑक्सिजन की सप्लाई को बेहतर बनाता है और रक्त को शुद्ध करता है।रक्त में आक्सीजन की मात्रा बढ़ जाती है।
मन को शांति मिलती है।
आयु लम्बी होती है और स्मरण शक्ति बढ़ जाती है।
मानसिक तनाव कम हो जाता है। ध्यान में मन लगता ।है।,सरदर्द में लाभदायक है।
Vascular purification pranayama
The number of pulse in the human body is 64000 in the number of Hatha Yoga Pradipika. Out of these, 3 nadia are main. Eda, Pigla and Sushumna. These main nadis transmit the life of the whole body.Our sages say that and so many pulse resection is possible only with the nadisodhan pranayama, so the sage gives us purification of the entire body of the body by purification of pulse resection pranayama i.e. purification of the body increases the amount of oxygen in the blood.
In this way, you sit and practice pulse treatment.
4
How to do Nadisodhan Pranayama ↓
Method of Nadisodhan Pranayama:
First of all, by laying the posture in the open air, Padmasana or as you sit for a long time in such an easy manner, now check the nasal cavity, which one is breathing through the nasal cavity, the right or the left one is inhaled slowly and the nasal cavity is inhaled. Are as many as closed. Close the forearm for as long as you can inhale and stop until the breath is exhaled slowly from the same nasal cavity until it can stop and then inhale slowly from the same intoxicant, thus filling it 8 or 10 times. Repeat the
Now do the same with other drugs
Breathing stops inside and stops even after exiting
Benefits of Nadisodhan Pranayama: -
Improves the supply of oxygen in the body and purifies the blood.
The amount of oxygen in the blood increases.
The mind gets peace.
Age is long and memory increases
Mental stress is reduced. Meditation takes place in meditation, beneficial in headache
Comments
Post a Comment
20